सीतापुर, जुलाई 27 -- तंबौर। बेहटा ब्लॉक में सहजन भंडारा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन और खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के 599 और प्रधानमंत्री आवास योजना के 110 लाभार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए गए। इसके अलावा सरदार पटेल इंटर कॉलेज तंबौर में भी पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य मोतीलाल की उपस्थिति में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अमरूद, आंवला, नींबू और करौंदा जैसे फलदार पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर उप वन क्षेत्रीय अधिकारी सुनील अरविंद कुमार, वन दरोगा इंद्रवली, वनरक्षक बुधराम और अन्य वनकर्मी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...