बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पाठ सहगामी मासिक प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विचार किया गया। इस वर्ष अन्य प्रतियोगिताओं के साथ कुछ नई प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विचार हुआ, जिसमें क्राफ्ट प्रतियोगिता वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता फेस मेकिंग प्रतियोगिता सहित कुछ नियम बताने पर भी विचार किया गया। सांस्कृतिक निदेशक प्रो रेखा विश्वकर्मा ने आए हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक का स्वागत किया। बैठक में उपस्थित प्राध्यापकों ने मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह, प्रो श्री प्रकाश मिश्रा, पूर्व सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह, डॉ तारिक कबीर, डॉ राम रहीस, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ पूजा मिश्रा, कृतिका तिवारी, डॉ आकांक्षा त्...