नोएडा, नवम्बर 15 -- रबूपुरा। गांव मेहंदीपुर बांगर में सह खातेदार द्वारा अन्य हिस्सेदारों की जमीन पर जबरन कब्जा करके दुकान बनाने का मामला प्रकाश में आया है। अन्य हिस्सेदारों ने प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत एसडीएम जेवर से की है। एसडीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।ग्रामीण रेवती, पप्पू आदि ने एसडीएम को सौंपे पत्र में कहा है कि गांव मेहंदीपुर बांगर में सात बीघा कृषि जमीन है। जिसमें वह एक चौथाई के हिस्सेदार हैं। आरोप है कि गांव मेहंदीपुर निवासी एक सह खातेदार नासिर दबंगई के बल पर उनके हिस्से की जमीन पर भी कब्जा करके उसपर दुकानों का निर्माण करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...