बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जेके सक्सेना ने युवा सहकार सम्मेलन के लिए एआर कॉपरेटिव के साथ बस को लखनऊ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम रविवार को लखनऊ के गोमती नगर में इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना कई दिन से तैयारी में जुटे थे। बस से लखनऊ जाते समय कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र सक्सेना जिंदाबाद के नारे लगाये। डीसीबी चेयरमैन ने बताया कि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के आह्वान पर लखनऊ में 21 दिसंबर को विशाल युवा सहकार सम्मेलन आयोजित है। सम्मेलन में प्रदेश से 25 हजार युवा भाग लेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगे। बदायूं जिला सहकारी बैंक के बैनर तले 60 युवा इस सम्मेलन में भाग लेने के लिये लखनऊ निकल गये।

हिंदी ह...