सहारनपुर, सितम्बर 2 -- मंगलवार को सहकार भारती की जिला बैठक पंतविहार में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन विस्तार और पांच अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित राज्य अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ बैठक में कार्यसमिति का गठन करते हुए अर्जुन शर्मा को महानगर अध्यक्ष ए‌वं दिवेश धीगड़ा को महामंत्री नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अभय चौधरी ने युवाओं को सहकारी आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में सहारनपुर महाननगर कार्यसमिति का गठन करते हुए अनुभव भारद्वाज को संगठन प्रमुख और नंदिनी बाटला को महिला प्रमुख नियुक्त किया गया। तहसील अध्यक्ष के रूप में मांगेराम की घोषणा की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष अंचल कुमार, संगठन महामंत्री वीरेंद्र तोमर, मीडिया प्रभारी चरण सिंह, विपिन परमार, सपना चौधरी, विश्वास चौधरी, कंवर पाल, प्रदीप, मित्तर पाल प्रधा...