बुलंदशहर, अगस्त 24 -- रविवार को नगर के एक फार्म हाउस में सहकार भारती की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री एवं डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक योगेंद्र सिंह ने की। बैठक में तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से दिनेश चौधरी को अध्यक्ष तथा डॉ. योगेंद्र सिंह को महामंत्री नियुक्त किया गया। वहीं राकेश चौहान, अरुण प्रधान, मुकेश लोधी को उपाध्यक्ष, विपुल त्यागी, टीनू चौहान, श्यामलाल लोधी और योगेश कुमार को मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह ने कहा कि सहकार भारती किसानों का संगठन है और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर सहयोग करने को वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सहकारिता को मजबूत बनाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में नीरज चौधरी, महेश प्रधान, प्रमोद कुमार, संदीप त्यागी, रामबहादुर सिं...