मेरठ, अगस्त 8 -- सरूरपुर बहुउद्देशीय सहकारी समिति रासना के सभापति और उपसभापति पद के लिए गुरुवार को चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान सभापति पद के लिए पवन त्यागी रासना और उपसभापति पद के लिए योगेंद्र गिरी बनवारीपुर ने नामांकन किया। दोनों पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त होने के चलते चुनाव अधिकारी ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। बीते एक सप्ताह से बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के चुनाव चल रहे हैं। कुल 9 संचालकों में से 8 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि मिर्जापुर निर्वाचन क्षेत्र की एक सीट पर 6 अगस्त को मतदान हुआ था। पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक प्रदीप त्यागी ने निर्वाचित सभापति, उपसभापति, संचालक मंडल एवं सभी समर्थकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नितिन त्यागी, राजीव त्यागी, विनोद त्यागी, अनिल त्यागी, विजय भूषण, उमेश त्यागी, ई...