मऊ, नवम्बर 30 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के थलईपुर में स्थित साधन सहकारी समिति का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इस बीच शनिवार की रात में चोरों ने पीछे की दिवाल में लगी खिड़की तोड़कर कमरे में घुस गए। कमरे में रखे इंवर्टर और बैट्री चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब ग्रामीण समिति की तरफ गए। घटना के बाबत सचिव को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची सचिव वकील सिंह ने चोरी गए सामान की पुष्टि करते हुए थाने पर घटना की तहरीर देकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...