छपरा, सितम्बर 20 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड सभागार में शनिवार को किसान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के वार्षिक आय सभा का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने अन्य पदाधिकारी के साथ दीप जलाकर किया। इस वार्षिक आय सभा में मौजूद समूहों के द्वारा अपना-अपना वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यह बताया गया कि संकुल संघ के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में करीब 20,000 रुपए का आय दर्शायी गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड संकुल संघ में कुल 700 समूह हैं जिन्हें सरकार के माध्यम से प्रति समूह डेढ़ लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। इस सभा के दौरान समूह की आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की गई और पहले की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा प्र...