लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता। कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को माल ब्लाक की खाद की निजी दुकानों और सहकारी समितियों पर छापा मारा। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने नेतृत्व में टीम ने दो साधन सहकारी समिति, दो आईएफएफडीसी केन्द्र व दुकान पर छापा मारा। इस दौरान साधन सहकारी समिति माल और खंडसरा पर पीओएस स्टॉक और समिति पर मौजूद स्टाक में अंतर पाया गया। इस अनियमितता को देखते हुए दोनों समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं आईएफएफडीसी गहदों प्रथम व द्वितीय और साहू खाद भंडार का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने किसानों से फोन पर बात कर उनका फीडबैक लिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निजी और सहकारी क्षेत्र में खाद पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...