मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ग्रामीण इलाकों के किसानों को नकद राशि की निकासी के लिए जल्द ही बैंकों की लंबी कतार में लगने से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए नाबार्ड जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम मशीन उपलब्ध कराने जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में तैयारी पूरी की जा चुकी है। मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के किसानों और आमलोगों तक वित्तीय समावेशन की सुविधा पहुंचाने के लिए नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। इसके लिए नाबार्ड और प्रदेश केंद्रीय सहकारी बैंक के बीच एक अनुबंध पिछले साल किया गया था। इसके बाद इस साल जिले में इसकी शुरुआत का निर्णय लिया गया है। उर्वरक, बीज व अन्य वस्तुओं क...