रामपुर, जुलाई 2 -- मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने सहकारी समितियों पर खाद न मिलने से हो रहीं परेशानी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल ने उपजिलाधिकारी कुमार गौरव को बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों पर खाद की कमी चल रहीं है। इस कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रहीं है। इसके साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्या भी उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में प्यारा सिंह, राशिद चौधरी, काश मोहम्मद, अरशद चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...