नैनीताल, जून 17 -- नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत नाबार्ड की ओर से मंगलवार को चोपड़ा में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सहकारी समितियों के योगदान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के सदस्य, किसान उत्पादक संगठन के सदस्य, किसानों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं। यहां जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मुकेश बेलवाल, एलडीएम अजय वाजपेयी ने सहकारिता कार्यक्रम की जानकारी दी। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति ज्योलीकोट से हयात मेहता, संगीता आर्य, हरगोविंद रावत, शेखर भट्ट, पवन कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...