देहरादून, जुलाई 5 -- डीडी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी संगठनों की भूमिका को उजागर करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधन क्षेत्र की विशेषा डॉ. जसमीत कौर ने कालेज के छात्रों को सहकारी समितियों के कार्य, योगदान, उद्देश्यों की जानकारी दी, साथ ही बताया कि ये समितियां किस प्रकार कार्य करती हैं। छात्र किस प्रकार इसके लिए कार्य कर सकते हैं। उन्होंने इस विषय पर छात्रों की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर डीडी कॉलेज के सभी संकायों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डीडी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना रमोला ने सभी का धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...