पटना, सितम्बर 9 -- सहकारी बैंक के ग्राहकों को अब बीमा सेवाएं बैंक शाखा पर ही उपलब्ध होंगी। इसके लिए मंगलवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है। अब ग्राहक बिहार राज्य सहकारी बैंक की नजदीकी शाखा से सुरक्षा कवच के रूप में स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि एवं अन्य सामान्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इससे सहकारी बैंकिंग प्रणाली की साख और मजबूत होगी। किसानों, छोटे व्यापारियों और आम नागरिकों को अब बैंक शाखा में ही बीमा की सभी सेवाएं सहज और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होंगी। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता आने वाले समय में ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक बदलावा लाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने की। इ...