रुडकी, फरवरी 19 -- इमलीखेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज सैनी ने मंगलवार को साधन सहकारी समिति महेवड़ खुर्द पर निरस्त हुए नामाकंन पत्रों की जानकारी प्राप्त करनी चाही। लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात की। उधर, सहकारी समिति महेवड खुर्द के एमडी सुरेश सैनी का कहना है कि नामाकंन पत्रों की जांच करना निर्वाचन अधिकारी का कार्य है। वहीं जीवित व्यक्ति को मतदाता सूची में मृत दिखाना मानवीय भूल है। उन्होंने कहा कि अननंतिम मतदाता सूची जारी की गई थी। लेकिन उस दौरान इस पर किसी की ओर से कोई आपत्ति नहीं आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...