वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। समाज की समृद्धि से सहकारिता से होगी। यह बात केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अपर सचिव एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार बंसल ने कही। वह सोमवार को नदेसर स्थित जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड (डीसीएफ) के प्रांगण में बैंक के व्यवसाय और अन्य गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त और उपनिबंधक (सहकारिता) सोमी सिंह और डीएसीएफ के सभापति ने उन्हें बताया कि सहकारी सदस्य तथा संस्थाएं पर्यावरण संरक्षण और सहकार से समृद्धि की दिशा में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। अपर सचिव ने जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सीईओ मिलिंद कुमार को निर्देशित किया कि समितियों (बीपैक्स) के माध्यम से अल्पकालीन ऋण वितरण के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन और बकरी पालन और हैंडलूम समितियों को ऋण दिलाकर किसानों औ...