देहरादून, मई 2 -- सहकारिता सेवा नियमावली में जल्द हो बदलाव पैक्स सचिव एवं कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बनाया दबाव निबंधक स्तर पर गठित समिति के समक्ष नई नियमावली का होगा विरोध देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारिता सेवा नियमावली में बदलाव को लेकर पैक्स सचिव एवं कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दबाव तेज कर दिया है। नियमावली को कर्मचारी विरोधी करार दिया। निबंधक कार्यालय में हुए परिषद के धरने में कर्मचारियों ने साफ किया कि निबंधक स्तर पर नियमावली में बदलाव को लेकर गठित समिति के समक्ष जोरदार विरोध दर्ज कराया जाएगा। सहकारिता विभाग ने पिछले दिनों कैबिनेट से पैक्स सेवा नियमावली को मंजूर कराया था। इस नियमावली को पैक्स सचिव एवं कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारी विरोधी करार देते हुए आंदोलन का ऐलान किया था। इसी के विरोध में निबंधक कार्यालय पर विरोध भी जताया गया।...