पाकुड़, नवम्बर 3 -- पाकुड़। नव निर्मित संयुक्त सहकारिता भवन में रविवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभाग द्वारा निर्मित 05 एमटी क्षमता वाले चार सोलर कोल्ड रूम तथा 30 एमटी क्षमता वाले दो मिनी कोल्ड स्टोर को आगामी 15 नवम्बर तक पूर्ण रूप से चालू कर दिया जाए। जिले में 2500 एमटी क्षमता के पांच गोदाम निर्माणाधीन हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवश्यक भूमि की मांग हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले की 46 एमपीसीएस समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है। जिनमें से 38 समितियां ई-पेशा के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शेष 08 समितियों को भ...