लखीसराय, अप्रैल 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला सहकारिता विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सहकारिता क्षेत्र के समग्र विकास और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सहकारीता भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई और शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय सहकारिता डेटाबेस के अद्यतन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने पर बल दिया गया। पैक्स प्राथमिक कृषि ऋण समिति के कंप्यूटराइजेशन और उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर भी विशेष चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि पैक्स के माध्यम से जनसेवा को और सुलभ...