रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा सहकारिता विभाग एवं बैंक की केंद्रीय व राज्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार को सहकारिता रथ को रवाना किया गया। बैंक मुख्यालय रुद्रपुर से सचिव महाप्रबंधक संदीप कुमार ने नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एवं बैंक कार्मिकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। यह सहकारिता रथ सम्पूर्ण ऊधमसिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचा रहा है। रथ के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के उत्तराखंडवासी सहकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...