हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित सहकारिता मेले मेंमत्स्य पालन, कृषि, सहकारिता, इफ्फको, उद्यान, आयुर्वेद, नाबार्ड, उरेडा, स्वयं सहायता समूह, पतंजलि आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। बुधवार को मुख्य अतिथि दर्जाधारी शोभाराम सैनी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्यामवीर सैनी, किसान नेता अजीत चौधरी ने मेले में पहुंचकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से किसानों, ग्रामीणों को बहुत लाभ मिलता है। सरकार किसानों की मदद के लिए कार्य कर रही है। मेले में आकर नई नई जानकारियां लेनी चाहिए जिससे कृषि में लाभ मिले। इस अवसर पर जिला सहायक निबंधक मोनिका चुनेरा, जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक सौह सिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...