सुल्तानपुर, फरवरी 22 -- लंभुआ। संवाददाता 23 फरवरी को क्षत्रिय भवन सुलतानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर से किसान मिलकर क्रय केंद्रों पर हुई गड़बड़ी के संबंध में उन्हें अवगत करवाएंगे तथा कार्रवाई की मांग करेंगे। इससे पहले किसान डीएम से भी इस मामले से अवगत करवा चुके हैं। डीएम सुल्तानपुर को पत्र भेजकर किसानों ने अवगत करवाया कि 29 फरवरी तक क्रय केंद्र पर धान की खरीद होनी थी, जिसे शिकायत के बाद आनन-फानन में पहले ही बंद कर दिया गया। डीएम ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...