गोपालगंज, जून 17 -- हथुआ,एक संवाददाता आगामी 20 जून को सीमावर्ती क्षेत्र सीवान में पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार को सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने हथुआ का दौरा किया। वे पूर्व प्रमुख विजय सिंह के आवास पर पहुंचे। पैक्स अध्यक्ष हरेराम सिंह,चंद्रभानु सिंह,प्रेम सागर सिंह ने माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही मंत्री को पौधा देकर सम्मानित किया। सहकारिता मंत्री ने सरकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा पीएम के आगमन को लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों एवं आम जनता को सभा में आने का न्योता दिया। मौके पर भाजपा नेता रामाजी साह,पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र यादव,उपेन्द्र सिंह,विक्रमा चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...