बेगुसराय, जुलाई 5 -- बेगूसराय। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर पांच जुलाई शनिवार को सभी सहकारी समितियों में उत्साह के साथ सहकारी झण्डोत्तोलन किया गया। बेगूसराय केन्द्रीय सहकारिता अधिकोष के प्रधान कार्यालय परिसर में उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने सहकारी झंडोत्तोलन किया। साथ ही, सहकारी गीत के जरिए सहकारिता आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दिलाया। इसके बाद सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर 'एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत उपाध्यक्ष द्वारा बैंक परिसर पर पौधरोपण भी किया गया। मौके पर वरिष्ठ सहकारी सदस्य शशिशेखर राय, निदेशक वाल्मिकी सहनी, राधा कुमारी, प्रशासी अधिकारी राहुल कुमार, शाखा प्रबंधक प्रिया रानी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...