हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी। सहकारिता चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले की 52 समितियों में अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का चुनाव होना है। मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों की ओर से चुनाव की गतिविधि को शुरू करने के बाद मतदाताओं की सूची प्रकाशित की जा चुकी है। इसके बाद अब बुधवार 13 फरवरी को मतदाता सूची पर आपत्तियों का निराकरण भी किया जाएगा।जिला सहायक निबंधक नपल्च्याल ने कहा कि सभी सहकारी समितियां में मतदाताओं की अनन्तिम सूची प्रकाशित की जा चुकी है। कहा कि 13 फरवरी को मतदाताओं की अनन्तिम सूची पर आपत्ति ली जाएगी। 14 फरवरी को निराकरण किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन सूची प्रदर्शन करने के बाद नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...