मैनपुरी, दिसम्बर 10 -- क्षेत्र के ग्राम करीमगंज में बुधवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कार्यालय द्वारा सहकारिता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता आंदोलन के महत्व, सिद्धांतों व आर्थिक-सामाजिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मितेश यादव ने की। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मितेश यादव कहा कि सहकारिता हमारी परंपरा, एकता व साझेदारी का सशक्त प्रतीक है। सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है। वहीं कृषि, पशुपालन व लघु उद्यमों में रोजगार व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है। कहा कि नाबार्ड सहकारी समितियों को वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण व विपणन सहायता प्रदान कर रहा है। इसका लक्ष्य इन समितियों को ग्रामीण विकास में अग्र...