हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- ऋषिकुल मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेले के छठे दिन दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि पहुंचे। उन्होंने कहा कि सहकारिता एकजुटता का प्रतीक है। सभी मिलकर काम करते हैं। आपसी सहयोग ही सहकारिता की पहचान है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में किसानों और ग्रामीणों की सरकार है। किसानों के लिए नई योजनाओं पर काम हो रहा है। सरकार भी सहकारिता विभाग को आगे बढ़ाने में लगी है। किसानों की अधिकतर परेशानियों को सहकारिता विभाग या सहकारी समितियां दूर कर रही हैं। इस अवसर पर जिला सहकारिता निबंधक मोनिका चुनेरा, जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक सौह सिंह, प्रहलाद चौधरी, सुभाष चौधरी, बलवंत सिंह चौहान, आशु चौधरी, प्रदीप चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...