नोएडा, नवम्बर 14 -- दनकौर, संवाददाता। तीन लोगों ने युवक को सस्ती कार दिलवाने का झांसा देकर 75 लाख रुपये ठग लिए। कार की डिलीवरी न होने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में पूर्व प्रधान, कंपनी के डायरेक्टर और एमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुनपुरा गांव निवासी निशांत भड़ाना ने उस्मानपुर गांव के पूर्व प्रधान जमील और उनके सगे भाई आरिफ और आसिफ निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उन्हें लैंड रोवर डिफेंडर कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया। कार की कीमत 90 लाख रुपये बताई। कार पीड़ित को 75 लाख रुपये में दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित को 75 लाख रुपये देने के बावजूद कार नहीं मिली तो उसे उस्मानपुर में बुलाया गया। पीड़ित को आरोपियों ने जान से मार...