मथुरा, नवम्बर 18 -- जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जिले के लोगों से कहा है कि वे सस्ती अवैध शराब के चक्कर में अवैध स्थानों/अड्डों से बिकने वाली अवैध शराब या मिलावटी शराब का सेवन नहीं करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली/बेची जाने वाली अवैध शराब जहरीली हो सकती है। इससे जान भी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसी शराब में मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है। जो एक जहर है और थोड़ी सी मात्रा में भी इसके सेवन से आंखों की रोशनी जा सकती है और व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसी शराब पीनी चाहिए जिन पर बोतल/टेट्रा पैक पर क्यूआर कोड और सील लगी हो।निर्धारित एमआरपी/बिक्री मूल्य पर शराब खरीदनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में पाउच वाली शराब न खरीदें।यह पूरी तरह से नकली और जानलेवा होती है। डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कहीं भी अवैध अड्डों से अवैध शराब बेच...