बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति को सस्ता स्क्रैप दिलाने के नाम पर शिकारपुर के तीन लोगों ने 37 लाख रुपए ठग लिए। बुलंदशहर के मुस्तफागढ़ी निवासी फैसल पुत्र अब्दुल सलाम ने पुलिस में दर्ज कराए मामले में कहा है कि वह हैंडपंप का सामान बनाने और बेचने का कार्य करता है, जिसमें स्क्रैप वाले पीतल और एलमुनियम की जरूरत पड़ती है। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने अपने दोस्त मतीनूररहमान पुत्र अब्दुल रहमान के रिश्तेदार शिकारपुर के मोहल्ला कटरा निवासी अजीम पुत्र इश्तगार और जावेद व ताहिर द्वारा की गई ठगी का शिकार हो गया। इन लोगों ने सस्ता स्क्रैप देने के नाम पर 50 लाख रुपए के समान को 40 लाख रुपए में देने का सौदा तय किया था, जिस पर उसके द्वारा 35 लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए खाते के द्वारा दिए गए। आरोपित है कि रुपए लेने के बाद उन्होंने स्...