हरदोई, अप्रैल 21 -- मल्लावां। टमाटर की खेती करने वाले किसानों की स्थिति बद से बदतर हालत में है। टमाटर इस बार इतना सस्ता बिक रहा है कि लागत भी नहीं निकल पा रही है। मौसम की मार के बाद हालत और भी खराब हो गई है। मल्लावां क्षेत्र के किसान राम प्रकाश कुशवाहा, प्रमोद कुमार, रामचंद्र ने बताया कि दो बीघा में टमाटर की खेती की थी। लालता ने बताया कि एक बीघा में टमाटर की खेती की थी। जिसमें एक लाख रुपए खर्च हुए। पिछले दिनों आई आंधी पानी ने टमाटर को बाजार में बेचने पर मजबूर कर दिया। बाजार में कुल फसल में मात्र लागत ही निकल पाई। बाकी नुकसान हो गया। किसान प्रमोद व रामदीन ने बताया कि टमाटर खेत से निकालने में मजदूरी भी नहीं निकल पाई। बाजार में थोक रेट में टमाटर 10 का डेढ़ से दो किलो बिक रहा है। व्यापारी तो किसान से दो रुपया किलो 3 रुपये किलो खरीद कर लेकर जा ...