हरिद्वार, जून 25 -- सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला को सस्ते प्लॉट का झांसा देकर युवक ने 2.12 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता से जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने भरोसे में लिया और पेटीएम के जरिए किश्तों में पूरी रकम वसूल ली। जब प्लॉट नहीं मिला और महिला ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी कमरा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रावली महदूद स्थित चौहान मार्केट निवासी बीना पत्नी जसविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह राजा बिस्कुट कंपनी में कार्यरत हैं। काम के दौरान उसकी पहचान भोगेंद्र सिंह निवासी शाहपुर लालगंज, बिजनौर (उप्र) से हुई थी। भोगेंद्र रावली महदूद में अमन ढाबे के पास किराये पर रह रहा था और बीना के पड़ोस में लंबे समय से रह रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...