उत्तरकाशी, जून 3 -- पुरोला में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपा। संघ ने नई ई-पॉस मशीनों में आ रही तकनीकी खामियों, गोदामों की स्थिति, किराए और लंबित भुगतानों जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर समाधान की मांग की है। संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह राणा ने बताया कि नई ई-पॉस मशीनों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से जोड़ने के कारण राशन वितरण में देरी हो सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन मशीनों को संचालित करने में कम से कम दो व्यक्तियों की आवश्यकता होगी, जिससे विक्रेताओं पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा। विक्रेताओं ने यह भी बताया कि 90 प्रतिशत दुकानों में बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे मशीन और कांटे चार्ज करना मुश्किल हो ...