धनबाद, जून 2 -- धनबाद पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर निवासी एक 27 वर्षीय महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया। घायल अवस्था में पीड़ित को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। महिला ने एसएनएमएमसीएच में 22 मई को सरायढेला पुलिस को दिए बयान में बताया था कि ससुर के कृत का विरोध करने पर पति की तीन बुआ मिल कर उसका गला दबाने लगे। महिला के फर्द बयान पर धनबाद थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...