गोरखपुर, मार्च 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर जमीन किसी और को दे देगा। महिला ने पुलिस को बताया कि आठ दिन पूर्व वह जरूरी काम निपटा रही थी तभी ससुर छेड़खानी करने लगा। उसकी ननद ने विरोध किया तो वह उसको भी मारने-पीटने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...