बस्ती, मई 11 -- बस्ती। नगर पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व अश्लील हरकत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उन्हें ससुराल में प्रताड़ित किया गया। बिना उनकी मर्जी के गर्भपात करा दिया गया। ससुर पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अयोध्या के इनायतपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी पति, ससुर समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...