बागपत, अगस्त 2 -- कस्बा निवासी एक महिला जब दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाई तो ससुर ने उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। बाद में महिला को मारपीट कर गांव के पास फेंककर भाग निकले। गुरुवार को कस्बा निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर दी। महिला ने बताया कि उसकी शादी शामली जनपद के गांव कणियान थाना कान्धला निवासी व्यक्ति के साथ 2021 में हुई थी। बताया कि महिला का पति नेवी में रेडियो आपरेटर के पद पर तैनात हैं। शादी के एक साल बाद उसके ससुरालियों ने उससे शादी में कम दहेज लाने की बात कहकर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। शादी के चार साल बीत जाने के बाद बच्चा न होने पर उसपर यातनाएं देने का सिलसिला भी बढ़ गया। एक दिन जब वह कमरे में अकेली थी तो ससुर ने मौका देखकर कमरे में घुस गया ओर उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने पर वह बच पायी। उस...