कौशाम्बी, मार्च 10 -- महेवाघाट थाना पुलिस ने बहू से अभद्रता करने व मारपीट करने के आरोप में ससुर पर केस दर्ज किया है। वहीं अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस लिखा गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। फतेहपुर के एक गांव की युवती का विवाह महेवाघाट के अजरौली में हुआ है। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति को लकवा हो गया है। वह अपने पति के साथ रह रही थी, लेकिन ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। बाइक व नकदी दहेज में मांग रहे थे। इनकार करने पर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुर दीनदयाल अश्लील हरकत करता था। विरोध करने पर उसको घर में बेरहमी से पीटा। वह पुलिस से शिकायत करने जा रही थी तो उसको रास्ते में पीटा गया। राहगीरों के बीचबचाव के बाद किसी तरह वह अपने घर आई। तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कोर्ट का द...