बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी गत वर्ष 27 जुलाई को बिसंडा निवासी शख्स के साथ हुई। आरोप है कि ससुराल में दो अविवाहित ससुर हैं। दोनों बुरी नजर रखते हैं। आएदिन अश्लीलता करते हैं। इसका विरोध करते हुए पति और सास को जानकारी दी तो सभी ने एकराय होकर मारापीटा। जानकारी पर भाई पहुंचा तो बिसंडा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया तो आरोपितों के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...