इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। मैनपुरी के कुर्रा थाना के नगला तुला निवासी प्रदीप यादव ने चौबिया पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में केशोपुर गांव के ही दो लोगों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रदीप ने बताया 17 जनवरी को केशोपुर निवासी उसके चचिया ससुर सुखराम और नवीन ने फोन कर पत्नी अनुराधा को अपने घर ले जाने के लिए बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो दोनों ने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूसों से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों से ट्रैक्टर की जुताई के एक लाख बीस हजार रुपये की मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...