दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्र राहुल कुमार की उसके ससुर प्रेम शंकर झा ने पूरी प्लानिंग से की। कई घंटे तक रेकी करने के बाद उसने राहुल को निशाना बनाया। वह इस तरह की वेशभूषा में आया था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके। देसी कट्टे पर उसकी उंगलियों के निशान नहीं आएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए उसने अपने हाथों में दास्ताने पहन रखे थे। प्रत्यक्षदर्शी मृतक के बैच के छात्र संजीव कुमार और शिव प्रकाश ने बताया कि वे नर्सिंग स्कूल से राहुल के साथ बाहर निकले थे। राहुल की बाइक बगल में शेड में खड़ी थी। संजीव ने बताया कि राहुल ने उसे बाइक लाने को कहा। उसने बताया कि बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसने राहुल को इसकी जानकारी दी। ये सुन राहुल बाइक के पास पहुंचा। उसने देखा कि बाइक का एक तार कटा हुआ है। इस वजह से बाइक स्टार्ट नहीं हो ...