मुरादाबाद, जून 7 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ससुर ने पुत्रवधू को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की,बहू के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसकी वजह से विवाहिता बची। इस मामले को लेकर मिहला की तहरीर पर ससुर के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिहार की रहने वाली एक युवती का विवाह बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव से आठ माह पूर्व हुआ था। शादी के बाद से ही ससुर नन्हे बेटे की पत्नी पर गलत नजर रखता था। कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि 30 मई को उसे बहू को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। ससुर के चुंगल से बचने के बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...