गोरखपुर, सितम्बर 11 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद तरकुलहा निवासी अमर कुमार हलवाई ने अपने दामाद अरविंद गौतम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दामाद पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने, ठेला चुराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अमर कुमार ने अपने तहरीर में बताया कि उनका बेटा संदीप तरकुलहा मंदिर परिसर में ठेला लगाकर प्रसाद और भुजिया बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उनका सगा दामाद भटौली बुजुर्ग निवासी अरविंद गौतम उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। डेढ़ महीने पहले इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था। इसके बावजूद अरविंद आए दिन उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गाली देता है और जानमाल की धमकी देता है। एक रात अरविंद ने उनका ठेला भी चुरा लिया। वह फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के ...