बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। हजरतपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका ससुर जो मिलिट्री से रिटायर्ड हैं, उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और अश्लील हरकतें की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे मारने की धमकी दी गई। महिला ने बताया कि जब उसके पति ने हस्तक्षेप किया, लेकिन उन्हें भी पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने थाना हजरतपुर में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसएसपी को प्रार्थना देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...