बुलंदशहर, जुलाई 13 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला ने ससुर पर छेड़छाड़ करने और गलत नीयत से दबोचने का आरोप लगाया है। साथ ही पति से तीन तलाक दिलाने की धमकी देकर घर से निकालने का आरोप है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी 15 दिसंबर 2024 को अबसर राजा पुत्र कमरुद्दीन के साथ की थी। शादी में घर गृहस्थी का सारा सामान दिया था, लेकिन दिए गए सामान से ससुराल वाले खुश नहीं थी। ससुराल वाले शादी के अगले दिन से ही अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी। आरोपी ससुराल वाले उसे अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं ह...