कौशाम्बी, अगस्त 5 -- नेशनल हाईवे पर निर्माण के दो साल बाद ही दरारें पड़ गईं। जानकारी पर विभागीय अधिकारियों ने दरारें बंद करने का प्रयास किया। दरारों की चौड़ाई अधिक होने के कारण उसमें दो पहिया वाहन फंसने से हादसे का खतरा बना रहता है। ससुर खदेरी नदी के पास एक जगह हाईवे धंस गया है। नेशनल हाईवे को फोरलेन से सिक्स लेन किया गया है। अजुहा के ससुर खदेरी नदी के समीप कानपुर-प्रयागराज लेन पर लगभग पांच फीट सड़क टूट कर धंस गई है। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। यहां से 24 घंटे बड़े व छोटे वाहन गुजरते रहते हैं। धंसी सड़क के पास से अटसरांय, परास, लोंहदा, डोरमा, मोंगरी सहित दर्जनों गांव के स्कूली बच्चों को लेकर वाहन गुजरते हैं। बावजूद इधर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। इस विषय में एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ का कहना है कि स...