लखनऊ, अगस्त 20 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके में मंगलवार रात ससुराल से वापस जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर चार दबंगों ने पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के रामचौरा निवासी संजय के मुताबिक मंगलवार रात वह रहीमनगर पड़ियाना ससुराल से लौट रहा था। इसी बीच लतीफनगर में दीवान कश्यप ने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही आरोपी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...