फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 25 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के पितौरा गांव में कार निकालने के लिए रास्ता मांगने पर हमलावरों ने एक युवक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता की। आरोपियों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर से सटे याहियापुर निवासी अली कायम ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी सिमरा खान के साथ ससुराल पितौरा से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक खड़ी होने के कारण उन्होंने गालिब, वाइज, आमिर और फैज से गाड़ी हटाने को कहा। आरोप है कि इस बात पर युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी और खुद ही अपनी बाइक जमीन पर गिराकर हर्जाना मांगने लगे। उस वक्त लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। अली कायम के अनुसार, विवाद के बाद वह चीनी मिल...