आगरा, जुलाई 21 -- कस्बा के मोहल्ला चौक अपनी ससुराल से वापस जाते समय एक युवक लापता हो गया। मामले में मोहल्ला चौक निवासी सुनीता सक्सेना पत्नी राजकुमार सक्सेना ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि उसका दामाद शिवमोहन सक्सेना पुत्र सत्य स्वरूप निवासी मैदेपुर जिला मैनपुरी गत 12 जुलाई 2025 को अपनी ससुराल पटियाली घूमने आया था। इसके बाद वह गत 17 जुलाई 2025 को गुड़गांव काम के सिलसिले की बोलकर चला गया। गुड़गांव न पहुंचने पर परिजनों और ससुरालीजनों को चिंता हुई। फोन पर लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फोन स्विचऑफ है। सभी रिश्तेदारियों में उसे तलाश किया है, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...